बेंगलुरु: काॅलेज के अंदर जूनियर छात्र ने सीनियर छात्रा को वॉशरूम में ले जाकर डेढ़ घंटे तक बनाया अपनी हवस का शिकार, छात्रों के बीच भारी आक्रोश
punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 12:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के कैंपस के भीतर एक भयानक घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। कॉलेज का ही एक जूनियर छात्र अपनी सीनियर छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पकड़ा गया है। आरोपी छात्र जीवन गौड़ा को हनुमंथनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस मामले ने न सिर्फ कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि छात्रों के बीच भी भारी आक्रोश फैल गया है। पीड़िता बीटेक की 7वें सेमेस्टर की छात्रा है, जबकि आरोपी उसी कॉलेज का जूनियर छात्र है। दोनों लगभग तीन महीने से एक-दूसरे को जानते थे, जिससे यह विश्वास करना मुश्किल हो रहा था कि ऐसा कुछ हो सकता है।
घटना का पूरा विवरण
10 अक्टूबर को लंच ब्रेक के दौरान आरोपी ने बार-बार फोन कर पीड़िता को आर्किटेक्चर ब्लॉक के पास मिलने के लिए बुलाया। छात्रा जब वहां पहुंची, तो आरोपी ने पहले दोस्ती का भाव दिखाया, लेकिन जब उसने मना किया तो उसने जबरदस्ती करना शुरू कर दिया। फिर आरोपी ने उसे खींचकर पुरुषों के वॉशरूम में ले जाकर दरवाजा बंद कर लिया। लगभग डेढ़ घंटे तक उसने उसके साथ यह जघन्य अपराध किया।
पीड़िता की हिम्मत और एफआईआर
घटना के बाद पीड़िता किसी तरह वहाँ से बाहर निकली और अपने दोस्तों को पूरी घटना बताई। कुछ समय बाद उसने अपने माता-पिता को भी सूचित किया और 15 अक्टूबर को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
मानसिक उत्पीड़न का निरंतर सिलसिला
जांच के दौरान पता चला कि आरोपी ने घटना के बाद भी पीड़िता को फोन कर पूछा कि क्या उसे गर्भनिरोधक गोली की ज़रूरत है, जो कि उसकी मानसिक प्रताड़ना का सबूत है। पुलिस के अनुसार, घटना स्थल पर CCTV कैमरे मौजूद नहीं थे, जिससे साक्ष्य जुटाना कठिन हो रहा है। हालांकि, फॉरेंसिक टीम डिजिटल और भौतिक सबूतों की जांच कर रही है ताकि हर पहलू को समझा जा सके।