अंडा चोरी करने के आरोप में प्रिंसिपल सस्पेंड, 40 दिन की बची थी नौकरी

punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2024 - 02:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बिहार के हाजीपुर जिले के लालगंज प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय रिखर के प्रधानाध्यापक सुरेश सहनी उर्फ रूपनंदन को अंडा चोरी के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। आरोप है कि वह बच्चों के मिड डे मील के तहत मिलने वाले अंडे को अपने घर ले जा रहे थे। इस पूरे मामले का वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने जांच शुरू की और तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया।

वायरल वीडियो ने खोली पोल
12 दिसंबर को एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें प्रधानाध्यापक सुरेश सहनी मिड डे मील की गाड़ी से अंडे एक झोले में भरते हुए नजर आए। वीडियो में साफ दिख रहा था कि वह अंडे घर ले जाने की तैयारी कर रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद, 16 दिसंबर को जिला शिक्षा अधिकारी ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा और 24 घंटे के भीतर जवाब नहीं देने पर कार्रवाई की चेतावनी दी थी। इसके बाद 18 दिसंबर को सुरेश सहनी को तत्काल निलंबित कर दिया गया।
PunjabKesari
नौकरी में बचा था 40 दिन का समय
सुरेश सहनी ने बताया कि उनकी नौकरी जनवरी 2025 तक थी और फिर वह रिटायर हो जाएंगे। हालांकि, जिला शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र नारायण ने कहा कि यह कोई मुद्दा नहीं है और उनकी नौकरी की अवधि से संबंधित जानकारी नहीं दी जा सकती। उन्होंने कहा कि जांच जारी है और विभागीय कार्रवाई भी की जा सकती है।

जांच जारी, कार्रवाई का आश्वासन
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि वीडियो के आधार पर यह स्पष्ट हुआ है कि अंडा चोरी किया गया था। इसलिए प्रधानाध्यापक को निलंबित किया गया है और एक विशेष टीम गठित करके इस मामले की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News