बेटा सुधर जाओ...' कहने पर छात्र को प्रिंसिपल को पर गुस्सा, गोली मारकर कर दी हत्या
punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 11:38 AM (IST)
नेशनल डेस्क: एमपी के छतरपुर जिले में स्कूल से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां धमोरा में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के 12वीं क्लास के नाबालिक छात्र ने स्कूल के ही प्रिंसिपल की गोली से मारकर हत्या कर दी। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। घटना के बाद आरोपियों को बाहर निकलते हुए देखा गया है, हालांकि पुलिस ने दो घंटे के भीतर ही मुख्य नाबालिक आरोपी सदम यादव को यूपी के महोबा जिले से गिरफ्तार भी कर लिया।
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि आरोपी सदम यादव एवं उसके साथी छात्र मनीष यादव ने स्कूल के बाथरूम में जाकर प्रिंसिपल एस.के सक्सेना की गोली मारी थी। मामले में पुलिस का कहना है कि प्रिंसिपल एसके सक्सेना ने 12वीं क्लास के छात्र सदम यादव को समझाते हुए कहा था कि 'बेटा सुधर जाओ... बिगड़ो मत...'। इस बात को लेकर छात्र को गुस्सा आ गया और उसने अपने प्रिंसिपल के ऊपर कट्टा तान दिया।
जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से ऐसा ही मामला सामने आया था। यहां भी एक टीचर ने जब छात्र को डांटा तो उसने अध्यापक पर हमला कर दिया। ये घटना गोरखपुर के प्रतिष्ठित जुबली इंटर कॉलेज की थी।