अजमेर दरगाह में चढ़ेगी PM मोदी की चादर

punjabkesari.in Saturday, Apr 09, 2016 - 08:59 PM (IST)

नई दिल्ली: देश को शांति और सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां नवरात्रि के मौके पर शुक्रवार को असम के कामाख्या मंदिर में पूजा-अर्चना की, वहीं अब सूफी संत ख्वाजा मुईनुद्दनी चिश्ती की दरगाह पर चादरपोशी करना चाहते हैं। इसके लिए प्रधानमंत्री ने आज अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को एक चादर सौंपी जो वह अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चढाएंगे।

 

नकवी कल सुबह चादर चढाएंगे। चादर के साथ प्रधानमंत्री ने अमन और एकता का संदेश दिया है जो कल नकवी दरगाह में पढ़ेंगे। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती के 804वें उर्स के लिए हजारों जायरीन अजमेर पहुंच गए हैं। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती के लिए दुनिया भर के मुसलमानों और हिन्दुओं में समान रूप से अकीदत है।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News