जनता प्रधानमंत्री मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को साथ देखना चाहती : मनोज तिवारी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 04, 2024 - 07:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद मनोज तिवारी ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के अहम घटक जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक साथ देखना चाहती है। उत्तर पूर्व दिल्ली से चुनाव लड़ रहे तिवारी ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, ‘‘नीतीश कुमार राजग के अहम सहयोगी हैं और देश की जनता ने कहा है कि वे मोदी और नीतीश कुमार को साथ देखना चाहते हैं। मोदी के नेतृत्व में राजग सरकार बनाएगी और इसमें नीतीश कुमार की बड़ी भूमिका है।''

उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं को भी धन्यवाद ज्ञापित किया। तिवारी ने कहा, ‘‘ बहुत अच्छा लग रहा है कि पार्टी ने मुझ पर भरोसा दिखाया है और मेरे इलाके के लोगों ने मुझे काफी भरोसा दिया, खास तौर पर उस स्थिति में जब मुझ पर उम्मीदवार ने निशाना साधा और जब आप नेता तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कह रहे थे कि ‘रिंकिया के पापा' को हराने की जरूरत है, तो वो कह रहे थे कि एक बेटी के पिता को हराना है। ये सारी बातें मेरे दिमाग में हैं, लेकिन मेरा चरित्र अलग है।''

उन्होंने कहा, ‘‘मैं स्तरहीन बातें नहीं करता। मैं अपने जीवन में बहुत संयत रहना चाहता हूं और हो सकता है कि जो भी निर्णय आए, उसका प्रतिफल भी यही हो। मैं इसी चरित्र के साथ अपने क्षेत्र के लोगों की सेवा करूंगा।'' तिवारी ने कहा कि उन्होंने राजग के लिए 400 और भाजपा के लिए 370 सीट मांगी थी। उन्होंने कहा, ‘‘यह सच है कि हमें 400 पार नहीं मिल रहा है, लेकिन राजग को स्पष्ट बहुमत मिला है।'' उत्तर पूर्वी दिल्ली से तीसरी बार निर्वाचित होने का प्रयास कर रहे तिवारी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार से एक लाख 37 हजार 66 अधिक मतों के अंतर से आगे हैं। 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News