इराक भूकंप में मारे गए लोगों को के प्रति प्रधानमंत्री ने जताई संवेदना

Monday, Nov 13, 2017 - 03:51 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ईरान और इराक में भूकंप में मारे गए लोगों को आज संवेदना जताई। प्रधनमंत्री कार्यालय से जारी बयान के अनुसार, मोदी ने भूंकप में लोगों की मौत पर शोक प्रकट किया है। भूकंप से ईरान और इराक के कई इलाके प्रभावित हुए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने ईरान और इराक के कई हिस्सों में त्रासदपूर्ण भूकंप में जान गंवाई। मैं इसमें घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

एेसे भूकंप जो मचा गए मौत का तांडव और तबाही

उल्लेखनीय है कि ईरान-इराक की पहाड़ी सीमा पर 7.3 की तीव्रता का भूकंप आने से 207 लोगों की मौत हो गई और 1700 लोग घायल हैं। भूकंप के कारण हुए भूस्खलन के कारण वहां बचाव कार्य में बाधा हो रही है ।

Advertising