बंगाल की खाड़ी के ऊपर दबाव का क्षेत्र आगे बढ़ा, भारी बारिश का खतरा टला

punjabkesari.in Friday, Oct 23, 2020 - 04:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव का क्षेत्र शुक्रवार दोपहर पश्चिम बंगाल के तट से आगे बढ़ गया, जिससे महानगर और आसपास के जिलों में दुर्गा पूजा के दिनों में भारी बारिश की आशंका कम हो गई है। मौसम विभाग ने कहा कि कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि ओडिशा तट के पास उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव का क्षेत्र 22 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर बढ़ रहा है।

 

अब यह सागर द्वीप (पश्चिम बंगाल) के करीब 50 किलोमीटर दूर पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश तट के पास उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर केंद्रित हो गया है। दबाव के इस क्षेत्र के उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर बढ़ने तथा बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के तटवर्ती हिस्से को पार करने की संभावना है जिससे बंगाल के दक्षिणी हिस्से में मूसलाधार बारिश की आशंका कमजोर हो गई है। हालांकि मछुआरों को शुक्रवार को भी समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई। मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार के बीच दक्षिण बंगाल के कई जिलों और शहरों में भारी बारिश का अनुमान जताया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News