राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज से रहेंगे हिमाचल प्रदेश के दौरे पर , विधानसभा के विशेष सत्र को करेंगे संबोधित

Thursday, Sep 16, 2021 - 06:45 AM (IST)

नई दिल्लीः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 16 से 19 सितंबर तक हिमाचल प्रदेश के दौरे पर रहेंगे और इस दौरान हिमाचल प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे । राष्ट्रपति भवन के बयान में यह जानकारी दी गई है।

राष्ट्रपति भवन के बयान के अनुसार, राष्ट्रपति कोविंद 17 सितंबर को एक अलग राज्य के रूप में हिमाचल प्रदेश के गठन की स्वर्ण जयंती के अवसर पर आयोजित किए जा रहे हिमाचल प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे। 

बयान के अनुसार,राष्ट्रपति 18 सितंबर को शिमला स्थित राष्ट्रीय लेखा परीक्षा तथा लेखा अकादमी में 2018 और 2019 बैच के भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों के प्रशिक्षण के समापन समारोह में शामिल होंगे।

Pardeep

Advertising