मिधानी की विशिष्ट इस्पात मिल का उद्घाटन करेंगी राष्ट्रपति मुर्मू... आज से मदर डेयरी का दूध महंगा, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Tuesday, Dec 27, 2022 - 05:28 AM (IST)

नेशनल डेस्कः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विशिष्ट इस्पात का विनिर्माण करने वाली सरकारी कंपनी मिधानी की हैदराबाद में स्थित एक वाइड प्लेट मिल का मंगलवार को उद्घाटन करेंगी। मिश्र धातु निगम लिमिटेड (मिधानी) ने सोमवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि वाइड प्लेट मिल को कंपनी के हैदराबाद में स्थित पुराने परिसर में ही स्थापित किया गया है।
उधर, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दूध और दूध से बने उत्पादों की सबसे बड़ी आपूर्तिकर्ता मदर डेयरी ने मंगलवार से दुग्ध की कीमतों में प्रति लीटर दो रुपए की वृद्धि की सोमवार को घोषणा की। कंपनी के एक बयान के अनुसार इस निर्णय से उसका फुल क्रीम दूध 64 रुपए से बढ़कर 66 रुपए प्रति लीटर, टोंड दूध 51 से बढ़कर 53 रुपए लीटर, डबल टोंड का दाम 45 रुपए से बढ़कर 47 रुपए हो जाएगा। मदर डेयरी ने गाय के दूध और टोकन दूध की दरें नहीं बढ़ाईं हैं।
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें-
दिल्ली के अस्पताल कोविड की तैयारी की जांच के लिए आज करेंगे ‘मॉक ड्रिल'
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी की स्थिति में अस्पतालों में बिस्तरों की उपलब्धता समेत अन्य तैयारियों का आकलन करने के लिए 27 दिसंबर को ‘मॉक ड्रिल' आयोजित की जाएगी। राष्ट्रीय राजधानी में, लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल जैसे दिल्ली सरकार के अस्पतालों और निजी केंद्रों में यह ‘मॉक ड्रिल' आयोजित होगी।
जैसलमेर में होगी हेलीकॉप्टर जॉयराइड की शुरूआत, टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा
राजस्थान के जैसलमेर में पर्यटन विकास निगम द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंगलवार से हेलीकॉप्टर जॉयराइड की शुरूआत की जा रही हैं। हेलीकॉप्टर जॉयराइड का 27 दिसम्बर को सम ढाणी, सम, जैसलमेर से शुभारंभ किया जायेगा। इससे निश्चित रुप से जैसलमेर के टूरिज्म में बढ़ावा मिलेगा।
एक इंच जमीन के लिए भी लड़ेगा महाराष्ट्र: फडणवीस
कर्नाटक के साथ बढ़ते सीमा विवाद के बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार एक इंच जमीन के लिए भी लड़ेगी। फडणवीस ने महाराष्ट्र विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार कर्नाटक में मराठी भाषी लोगों के प्रति न्याय सुनिश्चित करने के लिए जो कुछ भी कर सकती है वह करेगी।
सीजेआई आज आएंगे तिरुमला,कल भगवान वेंकटेश्वर स्वामी की करेंगे पूजा-अर्चना
तिरुपति 26 दिसंबर (वार्ता) भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) न्यायमूर्ति डॉ धनंजय वाई चंद्रचूड़ 27 दिसंबर को तिरुमला का दौरा करेंगे। तिरुपति जिला कलेक्टर के. वेंकट रमन रेड्डी ने बताया कि सीजेआई 27 दिसंबर को अपराह्न एक बजकर 35 मिनट पर दिल्ली से तिरुपति अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। बाद में वह सड़क मार्ग से तिरुमला पहुंचेंगे और यहीं रात्रि विश्राम करेंगे। सीजेआई 28 दिसंबर की सुबह परिवार के सदस्यों के साथ भगवान वेंकटेश्वर स्वामी की पूजा-अर्चना करेंगे।
प्रज्ञा ठाकुर की हिंदुओं को सलाह- अपने घरों में धारदार चाकू रखें...
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता एवं सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने ‘‘हिंदू कार्यकर्ताओं की हत्या'' की घटनाओं के मद्देनजर कहा है कि हिंदुओं को उन पर और उनकी गरिमा पर हमला करने वालों को जवाब देने का अधिकार है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सांसद ठाकुर ने एक विवादास्पद बयान देते हुए समुदाय के सदस्यों से ‘‘अपने घरों में चाकुओं को धारदार'' रखने को कहा, क्योंकि ‘‘सभी को अपनी रक्षा करने का अधिकार'' है।
शीजान को कड़ी सजा मिलनी चाहिए उसने 4 महीनें मेरी बेटी को यूज किया: तुनिषा शर्मा की मां का छलका दर्द
महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक टेलीविजन धारावाहिक के सेट पर मृत पाई गईं अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की मां ने सोमवार को आरोप लगाया कि शीजान खान ने उनकी बेटी को धोखा दिया और उसका इस्तेमाल किया। पुलिस के अनुसार, 21 वर्षीय अभिनेत्री तुनिषा ने शनिवार को पालघर के वसई इलाके में एक धारावाहिक के सेट पर वॉशरूम में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी।
केंद्र ने यात्रा बदनाम करने को खुफिया अफसर लगाएः कांग्रेस
कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने ‘भारत जोड़ो यात्रा' को बदनाम और अवरुद्ध करने के लिए पहले निर्वाचन आयोग और राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग (एनसीपीसीआर) जैसी संवैधानिक संस्थाओं का इस्तेमाल किया और अब खुफिया अधिकारियों का उपयोग कर रही है। पार्टी ने इस मामले में हरियाणा के सोहना में पुलिस के समक्ष एक शिकायत भी दर्ज कराई है।
कोविड-19 से निपटने के लिए हेटेरो की मौखिक दवा निर्माकॉम को WHO की मंजूरी
दवा कंपनी ‘हेटेरो' ने कोविड-19 की मौखिक दवा निर्माट्रेलविर के जेनेरिक स्वरूप के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन पूर्व अहर्ता दवा कार्यक्रम (WHO पीक्यू) के तहत स्वीकृति मिलने की सोमवार को घोषणा की। कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि ‘फाइजर' की कोविड-19 मौखिक वायरल रोधी दवा ‘पैक्सलोविड' के किसी जेनेरिक स्वरूप को पहली बार शुरुआती मंजूरी मिली है।