राष्ट्रपति मुर्मू का दो दिवसीय आंध्र प्रदेश दौरा आज से, विभिन्न परियोजनाओं का करेंगी उद्धाटन

punjabkesari.in Sunday, Dec 04, 2022 - 07:32 AM (IST)

नई दिल्लीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू चार दिसंबर से पांच दिसंबर तक आंध्र प्रदेश के दौरे पर रहेंगी। राष्ट्रपति भवन ने एक वक्तव्य में यह जानकारी दी। वक्तव्य में बताया गया कि राष्ट्रपति मुर्मू आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा रविवार को विजयवाड़ा में उनके सम्मान में आयोजित समारोह में भाग लेंगी। 

बयान के अनुसार आज शाम को वह नौसेना दिवस के अवसर पर विशाखापत्तनम में भारतीय नौसेना के अभियान संबंधी प्रदर्शन को देखेंगी तथा रक्षा, सड़क परिवहन और राजमार्ग एवं आदिवासी कार्य मंत्रालयों की कुछ परियोजनाओं का उद्धाटन और शिलान्यास वर्चुअल तरीके से करेंगी। बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति पांच दिसंबर को श्री पद्मावती महिला विश्वविद्यालयम, तिरुपति जाएंगी जहां वह छात्रों, शिक्षकों आदि से बातचीत करेंगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News