ट्रेनी IAS अधिकारियों से राष्ट्रपति ने की मुलाकात, कहा- सरकार और जनता की खाई कम करें

punjabkesari.in Monday, Sep 23, 2019 - 06:30 PM (IST)

नई दिल्लीः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश के नौकरशाहों से सरकार और जनता की बीच की खाई को दूर करने की अपील करते हुए कहा कि उन्हें जनता के प्रति संवेदनशील और उनका जीवन स्तर सुधारने का प्रयास करना चाहिए।
PunjabKesari
कोविंद ने आज यहां 169 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) प्रशिक्षुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को 50 खरब डॉलर की बनाने, किसानों की आय दोगुनी करने और महिलाओं को समान अधिकार देने तथा सामाजिक न्याय को स्थापित करने के लिए अपनी भूमिका और जवाबदेही निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि नौकरशाहों को अपना कर्तव्य निभाते हुए सोचना चाहिए कि किस तरह उनके द्दष्टिकोण से देश के विकास के लिए अधिकतम नतीजे सामने आए।

उन्होंने नौकरशाहों से कहा कि वे विकास कार्यों में जनता की भागीदारी को बढ़ाये और सरकार तथा जनता के बीच की खाई को दूर करें। उन्होंने कहा कि देश के विकास में अधिकारियों ने बड़ी भूमिका निभाई है और उन्हें जनता की सेवा के लिए उसी समर्पण भाव से काम करते रहने की सलाह भी दी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News