राष्ट्रपति और PM मोदी ने देशवासियों को दी गणेश चतुर्थी की बधाई, बोले- गणपति बप्पा की कृपा सब पर बनी रहे

punjabkesari.in Wednesday, Aug 31, 2022 - 09:41 AM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर देशवासियों को बधाई दी। राष्ट्रपति मुर्मू ने ट्वीट कर कहा, 'गणेश चतुर्थी पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। विघ्नहर्ता और मंगलमूर्ति भगवान गणेश ज्ञान, सिद्धि और सौभाग्य के प्रतीक हैं। मेरी कामना है कि श्री गणेश के आशीर्वाद से सभी के जीवन में सुख,शांति और समृद्धि का संचार हो।'

 

वहीं पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'यतो बुद्धिरज्ञाननाशो मुमुक्षो:, यत: सम्पदो भक्तसन्तोषिका: स्यु:। यतो विघ्ननाशो यत: कार्यसिद्धि:, सदा तं गणेशं नमामो भजाम:।। गणेश चतुर्थी की ढेरों शुभकामनाएं। गणपति बाप्पा मोरया! गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान श्री गणेश की कृपा हम पर सदैव बनी रहे।' बता दें कि बुधवार से शुरू हो रहे 10 दिवसीय गणेश उत्सव को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। आज से 10 दिन तक गणपति बप्पा भक्तों को अपना आशीर्वाद देने के लिए धरती पर आ रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News