5 साल में दोगुनी हुई भारतीय संस्थानों की QS रैंकिंग में मौजूदगी
punjabkesari.in Tuesday, Aug 19, 2025 - 06:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत ने वैश्विक स्तर पर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। सरकार ने सोमवार को संसद में बताया कि QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (QS-WUR) 2026 में भारत के उच्च शिक्षण संस्थानों (HEIs) की संख्या 27 से बढ़कर 54 हो गई है। यानी पिछले पाँच सालों में भारतीय संस्थानों की मौजूदगी दोगुनी हो गई है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लोकसभा में जानकारी दी कि भारत ने QS-WUR 2026 में अब तक की अपनी सबसे मजबूत उपस्थिति दर्ज की है। उन्होंने बताया कि 2015 में जहां केवल 11 भारतीय संस्थान इस सूची में थे, वहीं 2026 में यह संख्या 54 तक पहुँच गई है।
नई उपलब्धियां और सरकारी पहल
-
इस बार 8 नए भारतीय संस्थानों को QS रैंकिंग में पहली बार शामिल किया गया है।
-
G20 देशों और वैश्विक स्तर पर, यह किसी भी देश की सबसे बड़ी नई एंट्री है।
-
शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार ने उच्च शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं—जैसे कि आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, रिसर्च और इनोवेशन को मजबूत करना, तथा इंडस्ट्री-एकेडेमिया के बीच सहयोग बढ़ाना।
-
राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (NBA) और राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग ढांचा (NIRF) जैसी व्यवस्थाओं ने भी संस्थानों को प्रतिस्पर्धात्मक माहौल में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया है।
प्रधान ने कहा कि इन सुधारों और प्रयासों का परिणाम ही है कि भारतीय विश्वविद्यालयों और संस्थानों की वैश्विक छवि लगातार मजबूत हो रही है।