रांची-हावड़ा वंदे भारत की शुरुआत के लिए तैयारियां जोरों पर, PM मोदी हरी झंडी दिखाएंगे
punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2023 - 08:30 PM (IST)
नेशनल डेस्क: झारखंड में दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन शुरू करने के लिए तैयारियां जोरों पर हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को डिजिटल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना करेंगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रांची हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस नामक यह ट्रेन 27 सितंबर से नियमित रूप से परिचालित होगी।
उन्होंने कहा कि इस ट्रेन की औपचारिक शुरुआत करने के कार्यक्रम में रेलवे ने झारखंड के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सांसदों एवं विधायकों को आमंत्रित किया है। रांची के वरिष्ठ संभागीय वाणिज्यिक प्रबंधक निशांत कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम पूर्वाह्न पौने 11 बजे प्रारंभ होगा तथा ट्रेन को साढ़े 12 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। राज्य की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत 27 जून को हुई थी। यह ट्रेन रांची और पटना के बीच चलती है।
