भविष्य में संक्रमण फैलने के खतरों से बचाव की तैयारी करना जरूरी: हर्षवर्धन

punjabkesari.in Monday, Apr 12, 2021 - 10:58 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने सोमवार को कहा कि पूरी दुनिया कोविड-19 महामारी के विनाशकारी प्रभाव से गुजर रही है और हमें भविष्य में संक्रमण फैलने के खतरे के प्रति तैयार रहना चाहिए। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद द्वारा ‘भारत में एक स्वास्थ्य: जैव सुरक्षा, तैयारी और प्रतिक्रिया की जानकारी देने वाला अनुसंधान' विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए वर्धन ने यह कहा। 

इस दौरान उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ‘इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च' के विशेष संस्करण का उद्घाटन भी किया। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी एक वक्तव्य में यह जानकारी दी गई। मंत्री ने कहा, “पूरी दुनिया कोविड-19 के विनाशकारी प्रभाव से गुजर रही है। यह इस समय की जरूरत है कि हम मंथन करें कि भविष्य में संक्रमण फैलने के संकट से कैसे मुकाबला करेंगे।” 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News