होटल्स और एयरलाइन्स की तरह रेल टिकटों पर भी डिस्काउंट की तैयारी

punjabkesari.in Saturday, Dec 16, 2017 - 09:32 PM (IST)

नई दिल्लीः एयरलाइन्स और होटल्स की तरह अब आपको रेलवे टिकट पर भी तरह-तरह के लुभावने ऑफर्स मिल सकते हैं। इसके साथ ही फ्लेक्सी फेयर सिस्टम को भी पूरी तरह बदल जाएगा। इस संबंध में रेलमंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को जानकारी दी। पिछले दिनों रेलवे बोर्ड ने 6 सदस्यों की एक कमिटी बनाई थी, जिसे फ्लेक्सी फेयर सिस्टम की समीक्षा का जिम्मा सौंपा गया था।

इस दौरान रेलमंत्री ने कहा कि एयरलाइन्स और होटल्स की तरह डाइनैमिक प्राइसिंग का अध्ययन किया जा रहा है। उन्होंने कहा, 'अभी तक हम कहते रहे हैं कि कीमत अधिक नहीं होनी चाहिए लेकिन मैं एक कदम आगे जाना चाहता हूं। मैं उस संभावना की तलाश कर रहा हूं कि ट्रेन में सीटें खाली होने की स्थिति में एयरलाइन्स की तरह रेलवे टिकटों पर भी छूट दी जा सके।'

उन्होंने कहा, 'हम अश्विनी लोहानी (रेलवे बोर्ड के चेयरमैन) के अनुभव का फायदा लेंगे। जैसे की होटल्स में डाइनैमिक प्राइसिंग है। पहले कीमतें कम होती हैं, इसके बाद कीमत बढ़ती है और अंत में जब कमरे खाली रहते हैं तो आप होटल बुकिंग वेबसाइट्स के जरिए डिस्काउंट प्राप्त करते हैं।' उन्होंने कहा, 'जिस तरह एयरलाइन्स और होटल्स में व्यक्ति को अंतिम समय में डिस्काउंट मिलता है, अपेक्षाकृत कम भीड़ वाले रूट्स पर रेलवे को छूट भी देनी चाहिए।' 

गोयल ने कहा कि आने वाले साल में रेलवे संपत्तियों के भरपूर इस्तेमाल पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा, 'एयरलाइन्स में हम देखते हैं कि मेंटिनेंस 30 मिनट में पूरा हो जाता है और दूसरी यात्रा के लिए विमान तैयार हो जाता है। इस तरह रेलवे में भी रेक्स का पूरा इस्तेमाल हो। अभी दिल्ली से मुंबई जाने वाली राजधानी मेंटिनेंस के लिए स्टेशन पर खड़ी रहती है। 22 टीमों की मदद से इसे 30 मिनट में साफ किया जा सकता है और इसे 2-3 घंटे की अन्य यात्रा या वापसी के लिए फिट किया जा सकता है।' 

उन्होंने कहा, 'इस समय में इसका इस्तेमाल एक छोटे ट्रिप के लिए किया जा सकता है। इससे आगे जाते हुए मैं चाहूंगा कि दिल्ली-मुंबई के बीच यात्रा 11 घंटे में पूरी हो और दोनों तरफ 30-30 मिनट सफाई में लगे ताकि 24 घंटे में फेरा पूरा हो जाएगा।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News