महबूबा ने EVM पर उठाए सवाल, कहा- एक और बालाकोट की हो रही तैयारी

punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2019 - 04:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की सुप्रीमो महबूबा मुफ्ती ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिक मशीनों (ईवीएम) के साथ हेरफेर को लेकर चुनाव आयोग पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल के संदेहपूर्ण परिणाम ये बताते हैं कि ईवीएम गड़बड़ी भी बालाकोट जैसी ही तैयारी है।

PunjabKesari

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में संपन्न आम चुनाव में इस्तेमाल की गईं ईवीएम के स्थानांतरण का प्रमाण  सामने आने के बावजूद निर्वाचन आयोग की चुप्पी चिंताजनक है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि ईवीएम के साथ हेरफेर के बाद एग्जिट पोल के संदेहपूर्ण परिणाम से पता चलता है कि एक और बालाकोट की तैयारी चल रही है। 

PunjabKesari
आम चुनाव में भाजपा की अगुवाई वाले राजग को एग्जिट पोल में बहुमत मिलने की संभावना जताए जाने पर टिप्पणी करते हुए महबूबा ने कहा कि भगवा पार्टी की चुनाव में जीत से सच्चाई के लिए लोगों का संघर्ष थमेगा नहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा की जीत और हार से दुनिया खत्म नहीं हो रही है ।
 PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News