Premanand Maharaj ने बताए मंदिर जाने के नियम, कहा- प्रवेश करते ही सबसे पहले करें ये काम

punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 03:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क: वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज अपने प्रवचनों के जरिए लाखों लोगों को भगवान की भक्ति के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। हाल ही में एक प्रवचन के दौरान उन्होंने मंदिर में प्रवेश से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण नियमों का उल्लेख किया, जिनका पालन करने से व्यक्ति को मानसिक शांति और ईश्वर की कृपा दोनों मिल सकती हैं।

प्रेमानंद महाराज ने बताई ये बातें
- मंदिर में प्रवेश करते समय सबसे पहले मंदिर की पहली सीढ़ी को छूना चाहिए।
- मंदिर में मौन रहना चाहिए।
- अनावश्यक बातचीत या किसी की निंदा करने से बचना चाहिए।
- मंदिर परिसर में प्रवेश करते ही सीधे भगवान के दर्शन करें।
- किसी से बात न करें और मन को एकाग्र रखें।
PunjabKesari
मंदिर में रहकर भगवान से आंख मिलाने और फिर सिर झुकाकर बाहर आने की प्रक्रिया को उन्होंने आदर्श बताया। प्रेमानंद महाराज ने यह भी कहा कि मंदिर में जितना अधिक समय भक्त बिताएंगे, उतना ही अच्छा होगा। इन नियमों के पालन से जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं और आत्मिक शांति प्राप्त होती है।

ये भी पढ़ें...
Odisha Heavy Rainfall: घरों से बाहर न निकले लोग, समुद्र से दूर रहें मछुआरे; IMD का अलर्ट

ओडिशा में बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी भारी बारिश जारी रही और इससे राहत मिलने की फिलहाल कोई उम्मीद नहीं है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि ओडिशा में बारिश निम्न दबाव वाले क्षेत्र के कारण शुरू हुई है । संभावना है कि अगले 24 घंटे में यह क्षेत्र राज्य के पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News