लड़की बनना चाहता था... UPSC स्टूडेंट ने खुद को एनेस्थेसिया का इंजेक्शन लगाकर ब्लेड से काट लिया प्राइवेट पार्ट

punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 04:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रयागराज से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां UPSC की तैयारी में जुटा एक युवक अपनी जेंडर पहचान को लेकर गहरे मानसिक संकट में था। युवक ने अपने जीवन को लेकर ऐसा नाटकीय फैसला लिया कि उसने खुद ही अपने प्राइवेट पार्ट को काट लिया। यह घटना तब प्रकाश में आई जब युवक दर्द से कराहता हुआ पाया गया और आसपास के लोग उसकी मदद के लिए आगे आए।

युवक ने खुद को लगाया था सुन्न करने वाला इंजेक्शन
22-23 वर्ष के युवक ने बताया कि वह अपनी असली पहचान को लेकर परेशान था और लड़की बनना चाहता था। उसने खुद को एनेस्थेसिया के इंजेक्शन से सुन्न किया और फिर सर्जिकल ब्लेड की मदद से खुद को गंभीर चोट पहुंचाई। इस दर्दनाक स्थिति में वह अकेले अपने कमरे में तड़पता रहा, लेकिन बाद में मकान मालिक की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया।

दर्दनाक प्रयास और अस्पताल में भर्ती
युवक के अनुसार, 14 साल की उम्र से उसे महसूस होता था कि उसकी जेंडर पहचान सामान्य नहीं है। अमेठी का रहने वाला यह युवक अपने परिवार से अपनी बात छुपाता रहा। प्रयागराज आकर उसने किराए के कमरे में अकेले रहकर UPSC की तैयारी के साथ-साथ जेंडर चेंज की जानकारी ऑनलाइन जुटाई। कटरा इलाके के एक झोलाछाप डॉक्टर की सलाह पर उसने ये खौफनाक कदम उठाया।

प्रथम उपचार के लिए युवक को तेज बहादुर सप्रू बेली अस्पताल लाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल भेजा गया। वहां युवक का इलाज चल रहा है।

यूट्यूब से मिली सलाह, झोलाछाप डॉक्टर की सलाह पर किया कदम
युवक ने बताया कि वह जेंडर चेंज के बारे में यूट्यूब पर वीडियो देखकर जानकारी प्राप्त करता था। उसी दौरान कटरा के एक झोलाछाप डॉक्टर ने उसे एनेस्थेसिया इंजेक्शन और सर्जिकल ब्लेड खरीदने की सलाह दी। युवक ने खुद ही इंजेक्शन लगाया और जैसे ही शरीर का निचला हिस्सा सुन्न हुआ, उसने खुद को घायल कर लिया। एनेस्थेसिया का असर खत्म होते ही दर्द से तड़पता रहा, लेकिन डर और शर्म के कारण उसने किसी से बात नहीं की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News