हैवानियत की हद! चीखती-चिल्लाती रही गर्लफ्रेंड, रोड पर दुपट्टे से बांधकर घसीटता रहा बॉयफ्रेंड, तब तक नहीं रुका जब तक...
punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 10:32 AM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रयागराज से एक बेहद चौंकाने वाली और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है। यहां एक युवक ने अपनी ही प्रेमिका को इतनी बेरहमी से सड़क पर घसीटा कि लोगों की रूह कांप उठी। घटना उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के सोरांव थाना क्षेत्र की है, जहां 22 वर्षीय युवती को कथित प्रेमी ने न सिर्फ बुरी तरह पीटा, बल्कि बाइक से करीब 500 मीटर तक घसीटता चला गया।
शादी और कारोबार के नाम पर मांगे थे पैसे, फिर रची दरिंदगी की साजिश
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता प्रयागराज के नूरपुर गांव की रहने वाली है। आरोपी युवक अंकित ने प्रेम जाल में फंसाकर युवती से शादी और नया कारोबार शुरू करने का झांसा दिया था। इसी बहाने उसने युवती से एक लाख रुपए की मांग की। भरोसा करके युवती बुधवार को तय स्थान नूरपुर बाग पहुंची और उसे पैसे सौंप दिए। पैसे मिलते ही युवक का चेहरा बदल गया। उसने लड़की को जबरन अपने साथ चलने के लिए दबाव डाला और जब उसने इनकार किया, तो स्थिति हिंसक हो गई। अंकित के साथ उसका दोस्त रंजीत भी मौजूद था। दोनों ने मिलकर युवती को जबरन बाइक पर ले जाने की कोशिश की।
दुपट्टे से घसीटा, सड़क पर फटे कपड़े, ग्रामीणों ने बचाया
इस दौरान लड़की के गले में लिपटे दुपट्टे को अंकित ने जबरन पकड़ लिया और रंजीत बाइक चलाने लगा। युवती को करीब 500 मीटर तक घसीटा गया, जिससे उसके कपड़े बुरी तरह फट गए और शरीर पर कई गंभीर चोटें आईं। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इससे घबराकर आरोपी बाइक से नियंत्रण खो बैठे और फिसलकर गिर पड़े। इसके बाद दोनों युवक मौके से पैदल भाग निकले।
अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने दर्ज की FIR
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को गंभीर हालत में अस्पताल (सीएचसी) में भर्ती कराया गया। पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि आरोपी न केवल उसकी बेटी से पैसे लेकर भागा, बल्कि उस पर जानलेवा हमला भी किया। सोरांव थाना प्रभारी केशव वर्मा ने बताया कि आरोपी अंकित और उसके साथी रंजीत के खिलाफ मारपीट, अपहरण की कोशिश, लूटपाट और SC/ST एक्ट समेत कई संगीन धाराओं में केस दर्ज किया गया है। दोनों फरार हैं और उनकी तलाश के लिए पुलिस की टीमें सक्रिय हैं।