वैष्णो देवी मंदिर के पास तीर्थ यात्रियों के लिए ‘प्रसाद सेवा', सालभर-चौबीसों घंटे उपलब्ध

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2020 - 09:20 PM (IST)

जम्मू: श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने भवन जाने के पारंपरिक रास्ते में सांझी छत पर शुक्रवार से नि:शुल्क ‘प्रसाद सेवा' शुरु की है। बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार ने बताया कि तीर्थ यात्रियों के लिए यह सेवा पूरे साल चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेगी। जम्मू-कश्मीर के रिआसी जिले में स्थित इस तीर्थ में सेवा का शुभारंभ करने के बाद कुमार ने कहा कि तीर्थ यात्रियों को ‘प्रसाद सेवा' भवन में हलवा, काला चना और चाय दी जाएगी।

PunjabKesari

उन्होंने बताया प्रसाद सेवा सुविधा के पास ही तीर्थयात्रियों के लिए छज्जेदार प्रतीक्षालय भी बनाया गया है ताकि बरसात और अन्य खराब मौसम में उन्हें कोई दिक्कत ना हो। कुमार ने बताया कि श्राइन बोर्ड मई, 2019 से ही ताराकोटे में निशुल्क सामुदायिक रसोई चलाता है। यह भी चौबीसों घंटे काम करती है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News