6 साल की उम्र में चली गई थी आंखों की रोशनी, अब बनी देश की पहली दृष्टिबाधित महिला IAS
punjabkesari.in Monday, Oct 14, 2019 - 06:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश की पहली दृष्टिबाधित महिला आईएएस अधिकारी प्रांजल पाटिल ने केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के सब कलेक्टर की जिम्मेदारी संभाल ली है। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें कभी हार नहीं माननी चाहिए क्योंकि हमारे प्रयासों से हम सभी को वह सफलता मिलेगी जो हम चाहते हैं।
महाराष्ट्र के उल्हासनगर की रहने वाली पाटिल (30) ने उस समय अपनी आंख की रोशनी खो दी थी, जब वह मात्र छह वर्ष की थी। उन्होंने 2016 में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में 773वीं रैंक हासिल की थी और अगले वर्ष इसमें सुधार करते हुए 124वीं रैंक हासिल की। पाटिल को उनकी प्रशिक्षण अवधि के दौरान एर्नाकुलम सहायक कलेक्टर नियुक्त किया गया था।
2016 में 773वीं रैंक आने के बाद प्रांजल को भारतीय रेलवे लेखा सेवा (IRAS) में नौकरी आवंटित की गई थी। हालांकि ट्रेनिंग के समय रेलवे मंत्रालय ने उन्हें नौकरी देने से इनकार कर दिया था। इसके बाद प्रांजल ने 2017 में फिर से UPSC की परीक्षा दी और 124वीं रैंक हासिल की। प्रांजल ने अपनी कामयाबी का श्रेय माता-पिता के अलावा अपने पति को भी दिया था।