प्रणब मुखर्जी आज देंगे इफ्तार पार्टी, 3 साल से PM मोदी ने बनाई इससे दूरी

punjabkesari.in Friday, Jun 23, 2017 - 11:28 AM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म होने जा रहा है वह आज राष्ट्रपति भवन में इफ्तार देंगे। अब चर्चाएं यह है कि राष्ट्रपति भवन में शायद यह आखिरी इफ्तार पार्टी है। भाजपा ने पार्टी के वरिष्ठ दलित नेता रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है। वहीं कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दलों ने पूर्व लोक सभा अध्यक्ष मीरा कुमार को उम्मीदवार बनाया है। अगर कोविंद राष्ट्रपति बनते हैं तो संभवत: अगले कुछ सालों तक के लिए राष्ट्रपति भवन में इफ्तार न हो।

वाजपेयी ने भी दिया था इफ्तार 
दरअसल पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने रमजान के महीने में इफ्तार देने की परंपरा शुरू की थी जिसे बाद के प्रधानमंत्रियों ने जारी रखा। भाजपा के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी ने भी प्रधानमंत्री रहने के दौरान इफ्तार दिया था। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्रियों ने अपने तीन साल के कार्यकाल में रमजान में इफ्तार नहीं दिया । कई अन्य भाजपा नेता और मंत्री भी इफ्तार की दावत देने से बचते रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने भी अभी तक इफ्तार की दावत नहीं दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News