प्रणब ने आर्थिक विकास, राजनीतिक स्थिरता लाने में मनमोहन के नेतृत्व की सराहना

punjabkesari.in Sunday, Aug 05, 2018 - 12:19 AM (IST)

नई दिल्लीः मनमोहन सिंह सरकार में विभिन्न पदों की जिम्मेदारी संभालने वाले पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देश में राजनीतिक स्थिरता लाने और ‘‘उथल पुथल वाले समय’’ के दौरान देश के वित्त मामलों का सफलतापूर्वक नेतृत्व करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री की आज प्रशंसा की।

पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि सिंह ने वित्त मंत्री के रूप में राजनीतिक भूमिका ऐसे समय संभाली जब देश धन और वित्त के संबंध में अपनी अंतरराष्ट्रीय विश्वसनीयता खो चुका था, लेकिन डा. सिंह ने अपने कौशल और निपुणता के जरिये देश की अर्थव्यवस्था को विकास के मार्ग पर आगे बढाया।

मुखर्जी ने सूचना का अधिकार कानून और खाद्य सुरक्षा कानून जैसे कई कानूनों का जिक्र किया जिन्हें सिंह के प्रधानमंत्री काल में लागू किया गया था। उन्होंने कहा,‘‘हम सबसे अनिश्चित समय में राजनीतिक स्थिरता प्रदान करने के लिए आपके आभारी रहेंगे।’’ पूर्व राष्ट्रपति यहां एक पुरस्कार समारोह में बोल रहे थे जहां सिंह को लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News