प्रमोद सावंत कल लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, मुखर्जी स्टेडियम में पहुंचकर समारोह की तैयारियों का लिया जायजा

punjabkesari.in Saturday, Mar 26, 2022 - 06:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गोवा में प्रमोद सावंत 28 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। तालेगांव के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। प्रमोद सावंत ने खुद स्टेडियम में पहुंचकर वहां चल रही तैयारियों का जायजा लिया है। 28 मार्च को सुबह 11 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा जिसमें पीएम मोदी, एचएम अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, अन्य केंद्रीय मंत्रियों और कम से कम 8 राज्यों के सीएम आने वाले हैं। 

गोवा का परिणाम 
गोवा विधानसभा चुनाव में बीजेपी 40 में से 20 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। बीजेपी बहुमत के लिए जरूरी 21 सीटों के जादुई आंकड़े से एक सीट पीछे रह गई थी। दरअसल, गोवा विधानसभा में सरकार बनाने के लिए बीजेपी को एक सीट और चाहिए। 2 सीट जीतकर आई महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के 3 विधायकों ने भी बीजेपी को अपना समर्थन पत्र दे दिया है। बीजेपी ने सबसे ज्यादा 20 सीटें हासिल की हैं, जबकि कांग्रेस को 11, आम आदमी पार्टी को 2, गोवा फॉरवर्ड पार्टी को 1, महाराष्ट्रवादी गोमंतक को 2, रिवॉल्यूशनरी गोंस पार्टी को 1 और निर्दलीय उम्मीदवारों को 3 सीटें मिली हैं। 
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News