60 साल की उम्र में पिस्तौल थामने वाली ‘शूटर दादी'' की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

punjabkesari.in Saturday, Sep 16, 2023 - 04:00 PM (IST)

नोएडा:  शूटर दादी के नाम से मशहूर प्रकाशी तोमर को सांस लेने में तकलीफ होने के कारण यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

PunjabKesari

सोशल नेटवर्किंग साइट ‘X' (Ex-Twitter) पर Shooter Dadi के अकांउट से बीती रात यह जानकारी दी गई। पोस्ट में उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से उन्हें बेहतर उपचार दिलाने का अनुरोध किया गया है। 

PunjabKesari

तोमर का उपचार कर रहे मेट्रो हॉस्पिटल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कुश ओहरी ने बताया कि उनकी हालात खतरे से बाहर है। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि 12 सितंबर को बुखार आने और सांस लेने में दिक्कत होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

PunjabKesari

प्रकाशी तोमर ने 60 साल की उम्र में पिस्तौल थामी थी और दिल्ली में निशानेबाजी के मुकाबले में एक उप महानिरीक्षक को हराकर स्वर्ण पदक जीता था। शूटर दादी को लेकर ‘सांड़ की आंख' नाम से एक फिल्म भी बनी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News