PM मोदी में गरीबों का विश्वास बढ़ा: जावड़ेकर

punjabkesari.in Friday, May 12, 2017 - 06:10 PM (IST)

नई दिल्ली: भाजपा के वरिष्ठ नेता और मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सरकार की कार्य संस्कृति में बदलाव तथा जनहित में किए गए कामों के चलते देश का गरीब और कमजोर तबका आज उनके साथ खड़ा है जो कभी इंदिरा गांधी के कारण कांग्रेस के साथ हुआ करता था। उन्होंने कहा कि सरकार के 3 वर्ष पूरे होने पर अमूमन उसके खिलाफ माहौल बनने लगता है लेकिन इस बार उल्टा है कि मोदी सरकार के प्रति लोगों में अविश्वास की जगह विश्वास बढ़ रहा है। 

‘मोदी देश को आगे बढ़ाने में जुटे’ 
जावड़ेकर ने कहा, वर्ष 2014 के चुनाव में देश की जनता ने जहां एक उम्मीद से साथ मोदी को वोट दिया था, वहीं अब लोग उनमें अपने बढ़ते विश्वास के लिए उनका समर्थन कर रहे हैं जो लगातार बढ़ रहा है। इसकी मुख्य वजह है कि मोदी गांव, गरीब किसान, दलित शोषित पीड़ित और वंचित वर्ग को सबका साथ सबका विकास की राह पर देश को आगे बढ़ाने में जुटे हैं। हर माह के अंतिम रविवार को प्रसारित होने वाले मन की बात कार्यक्रम से प्रधानमंत्री का जनता से सीधा संवाद होने लगा है और इसकी भूमिका राष्ट्रीय पर्व जैसी हो गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News