जब चलती ट्रेन से उतर गए सुरेश प्रभु, ढूंढते रहे नेता

punjabkesari.in Monday, Jun 06, 2016 - 06:21 PM (IST)

नई दिल्ली: रेल मंत्री सुरेश प्रभु सोमवार को चलती ट्रेन से उतर गए। प्रभु दोपहर करीब 12 बजे एक विशेष ट्रेन से दिल्ली से यहां आए। अफसरों को पता था कि प्रभु आ रहे हैं इसलिए उन्होंने स्वागत की पूरी तैयारी की हुई थी। यह विशेष ट्रेन स्टेशन पर पहुंची तो अधिकारियों ने हाथों में फूल माला पकड़ी हुई थीं।

प्रभु की ट्रेन अभी प्लेटफार्म पर रुकी नहीं थी और चल ही रही थी कि प्रभु चलती ट्रेन से उतर गए। स्वागत को खड़े नेता व अधिकारी प्रभु को ढूंढते रहे और प्रभु मंच पर भी पहुंच गए। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने गाजियाबाद-मेरठ-सहारनपुर मार्ग के विद्युतीकरण परियोजना को राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार के दो साल की उपलब्धियों का बखान किया। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News