देश में लॉन्च हुई पावरफुल एसयूवी, 3.5 सेकेंड में हासिल करेगी 100kmph की स्पीड

punjabkesari.in Thursday, Apr 13, 2023 - 02:30 PM (IST)

ऑटो डेस्क: लेम्बोर्गिनी इंडिया उरस एस को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 4.18 करोड़ रुपए बताई गई है। यह कंपनी का Urus लाइन-अप में पेश किया दूसरा मॉडल है। इस नए मॉडल को Urus Performante के नीचे प्लेस किया है। जानते हैं कि क्या कुछ दिया गया है इस मॉडल में-

PunjabKesari

एक्सटीरियर और इंटीरियर-

Urus S में कॉस्मेटिक अपग्रेड दिए हैं। इन अपडेट्स में नया बंपर, कूलिंग वेंट्स, नया बोनट दिया है। वही इसका इंटीरियर डिज़ाइन Urus Performante के समान ही दिखाई देता है। लेकिन इसमें अलग मटीरियल का इस्तेमाल किया गया है। जहाँ Urus Performante में बतौर स्टैंडर्ड ब्लैक कलर Alcantara इंटीरियर मिलता है, Urus S में लैदर इंटीरियर दिया है। 

PunjabKesari

ड्राइविंग मोड्स-

Urus S में स्ट्रैडा, स्पोर्ट और कोर्सा (स्ट्रीट, स्पोर्ट और ट्रैक) मोड के अलावा तीन ऑफ-रोड मोड - सबबिया, नेवे और टेरा (सैंड, स्नो और मड) भी दिए हैं।

इंजन-

Urus S को पॉवर के लिए 4.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन दिया है। यह इंजन 666hp की पावर और 850Nm का टार्क जेनरेट कर सकता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 8 स्पीड गियरबाक्स के साथ जोड़ा गया है। स्पीड को लेकर कहा जा रहा है कि केवल 3.5 सेकेंड में 0 से 100 किमी की रफ्तार हासिल की जा सकती है।

राइवल्स-

Urus Performante की तरह, Urus S भी BMW XM, Audi RSQ8, Aston Martin DBX 707, Porsche Cayenne Turbo GT और Maserati Levante Trofeo को टक्कर देती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News

Recommended News