बिजली निगम की टीम ने विजयपुर में चलाया अभियान, 88000 रूपए वसूले

punjabkesari.in Thursday, Feb 24, 2022 - 09:02 PM (IST)

साम्बा : जिले के विजयपुर कस्बे में विद्युत विकास निगम की टीम नेे बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया। विजयपुर-साम्बा डिवीजन के कार्यकारी अभियंता बी. एन. भंडारी के दिशा-निर्देश एवं सहायक कार्यकारी अभियंता यशपाल के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस जांच अभियान में जेएंडके विद्युत विकास निगम की विजयपुर उपमंडल की टीम ने मंगलवार को वार्ड-7 और 8 का निरीक्षण किया व बिजली कनैक्शनों की जांच की।

 

विजयपुर फीडर के तहत इन इलाकों में टीम ने दर्जनों बिजली कनैक्शनों की जांच की और विभिन्न उपभोक्ताओं का बिजली लोड बढ़ाया गया। बकायाधारकों से से 88 हजार रूपए की भी वसूली की गई। इस दौरान भारी बकाया वाले 4 कनैक्शन काटे भी गए।

PunjabKesari

टीम में अधिकारी एई सईदा बेगम, सतदेव सलाथिया, रमेश चंद्र, सतपाल, बोधराज, राजीव गुप्ता आदि शामिल रहे जिन्होंने लोगों से कहा कि वह बढिय़ा क्वालिटी के बिजली उपकरणों का इस्तेमाल करें ताकि कम बिजली खपत हो। लोगों से लोड रिवाईज करवाने और खपत के अनुसार ही कनैक्शन लेने के साथ-साथ समय पर बिजली बिल जमा करवाने को भी कहा गया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News