'पार्टी में शामिल होना है तो बिना कपड़ों के...' न्यूड पार्टी के पोस्टर धड़ल्ले से हो रहे Viral, यूजर्स बोले- भाई पास तो फॉरवर्ड करो

punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 09:49 AM (IST)

नेशनल डेस्क। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक वायरल पोस्टर ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है। सोशल मीडिया पर एक "न्यूड पार्टी" का पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि इस पार्टी में शामिल होने वाले लोगों को बिना कपड़ों के आना होगा। पोस्टर में शराब, संगीत और "मस्ती" का भी जिक्र है जिसके बाद से लोग हैरान हैं और यह चर्चा का विषय बन गया है।

सोशल मीडिया पर मचा बवाल

जैसे ही यह पोस्टर फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप जैसे प्लेटफॉर्म पर फैला लोगों की प्रतिक्रियाएँ आने लगीं। कुछ यूजर्स ने हैरानी जताते हुए पूछा कि क्या रायपुर में भी अब ऐसे आयोजन होंगे जबकि कुछ ने इसे सिर्फ एक मज़ाक या शरारत बताया। कई यूजर्स ने गुस्से में इसे खुलेआम अश्लीलता का प्रचार कहा। वहीं कुछ मज़ाकिया यूजर्स ने तो 'पार्टी पास' भेजने की भी मांग कर दी।

PunjabKesari

पुलिस ने लिया मामले को गंभीरता से

यह पोस्टर वायरल होने के बाद रायपुर पुलिस भी सक्रिय हो गई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक इस तरह की किसी पार्टी के आयोजन की कोई पुष्टि नहीं हुई है। शुरुआती जांच में यह एक शरारत या अफवाह फैलाने की कोशिश लगती है।

फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह पोस्टर किसने बनाया और सबसे पहले इसे सोशल मीडिया पर किसने साझा किया था। इस मामले ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि सोशल मीडिया पर फैलाई गई एक छोटी सी अफवाह भी कितनी तेजी से हड़कंप मचा सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News