Post Office Monthly Income Scheme: रिटायरमेंट के बाद नियमित आय का सुरक्षित विकल्प, ब्याज पर भी मिलेगा ब्याज

punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 01:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम रिटायरमेंट के बाद नियमित आय की तलाश कर रहे वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक सुरक्षित और लाभकारी विकल्प है। इस स्कीम में वर्तमान में 7.4% वार्षिक ब्याज मिल रहा है। यह स्कीम आपके निवेश को सुरक्षित रखती है और स्कीम पूरी होने के बाद आपको निवेश की पूरी राशि वापस मिल जाती है। इस योजना में हर महीने आय की गारंटी होती है।

कैसे खोला जा सकता है अकाउंट
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में निवेश करने के लिए आपको केवल 1,000 रुपए से खाता खुलवाना होता है। यदि अकाउंट सिंगल है तो आप 9 लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं। यदि ज्वॉइंट अकाउंट है तो 15 लाख रुपए तक का निवेश किया जा सकता है। इस योजना का मैच्योरिटी पीरियड 5 साल है।

आपको कितना पैसा मिलेगा?
अगर आप 9 लाख रुपए निवेश करते हैं, तो आपको 7.4% ब्याज दर के हिसाब से हर साल 66,600 रुपए का ब्याज मिलेगा। यानी हर महीने 5,550 रुपए की आय होगी। अगर ज्वॉइंट अकाउंट में 15 लाख रुपए निवेश किए जाते हैं, तो आपको सालाना 1,11,000 रुपए का ब्याज मिलेगा और हर महीने 9,250 रुपए की आय होगी।

ब्याज पर भी मिलेगा ब्याज
यदि आप मासिक ब्याज का भुगतान नहीं निकालते हैं, तो आप इसे आवर्ती जमा खाता (RD) में बदल सकते हैं। इसके लिए, आपकी किस्तें स्वचालित रूप से आपके बचत खाते से जमा हो जाएंगी। मैच्योरिटी के बाद, आप नई ब्याज दर के हिसाब से खाते को आगे बढ़ा सकते हैं।

अकाउंट कैसे खोला जाए?
सबसे पहले आपको पोस्ट ऑफिस में एक बचत खाता खोलना होगा। फिर, पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम के लिए आवेदन फॉर्म भरें और जमा करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News