Post-Diwali Air Pollution: आंखों में जलन, सांसों में घुटन… इन 10 शहरों में हवा से हो रहा है ''दम घोंटू'' हमला! देखें अपने शहर का हाल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 11:22 AM (IST)

नेशनल डेस्क: रोशनी के त्योहार दिवाली के बाद देश के कई हिस्सों में जहरीली धुंध छा गई है। पटाखों से निकले धुएं के कारण अब लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में घुटन महसूस हो रही है। बुधवार को भी दिल्ली समेत देश के कम से कम 10 प्रमुख शहर 'रेड ज़ोन' यानी प्रदूषण की 'बहुत खराब' श्रेणी में बने रहे। इन शहरों में AQI 300 के पार दर्ज किया गया। CPCB के समीर ऐप के आंकड़ों के मुताबिक बुधवार सुबह दिल्ली का AQI 345 दर्ज किया गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है। हरियाणा के जिंद ने इस मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।

PunjabKesari

दिल्ली-एनसीआर के प्रमुख शहरों का हाल

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में भी प्रदूषण की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। रोहतक में AQI 350, गुरुग्राम में 311 और औद्योगिक शहर भिवाड़ी (राजस्थान) में 332 दर्ज किया गया। हरियाणा के अन्य शहरों सिरसा में 330 और बल्लभगढ़ में 308 AQI रिकॉर्ड किया गया। बहादुरगढ़ का AQI 289 दर्ज किया गया है, जो 'खराब' श्रेणी में आता है, लेकिन यह भी स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है। इन सभी शहरों में बुधवार सुबह हल्का धुंध छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी भी कम रही।

PunjabKesari

हरियाणा के शहरों में सबसे बुरा हाल

दिवाली के बाद प्रदूषण के मामले में हरियाणा का जिंद सबसे ऊपर रहा । बुधवार को AQI 386 दर्ज किया गया। अधिकारियों ने बताया कि पराली जलाने की घटनाओं और दिवाली पर हुई भारी आतिशबाजी का यह सीधा असर है। इसके अलावा राजस्थान और हरियाणा की सीमा पर स्थित नारनौल का AQI 370 और चरखी दादरी का AQI 364 दर्ज किया गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News