Heavy Rain Alert: 6, 7, 8, 9, 10, 11 सितंबर तक गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना, IMD ने 27 राज्यों में जारी किया हाई अलर्ट
punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 04:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देशभर में मानसून अपनी वापसी से पहले एक बार फिर सक्रिय हो गया है। जहां कुछ राज्यों में पहले ही भारी बारिश ने तबाही मचाई है, वहीं अब मौसम विभाग (IMD) ने अगले 6 दिनों के लिए देश के 27 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। दिल्ली-NCR के लिए भी अगले कुछ दिनों तक बारिश का अनुमान है, जिससे तापमान में गिरावट बनी रहेगी।
आम तौर पर मानसून 15 सितंबर तक लौट जाता है, लेकिन इस बार मौसमी परिस्थितियों के कारण इसकी वापसी में देरी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: दो दिन के गुजरात दौरे पर केजरीवाल, चोटिला में कपास किसानों की बड़ी रैली को करेंगे संबोधित
दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम?
रीजनल वेदर फॉरकास्ट सेंटर (RWFC) की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में पिछले कई दिनों से हो रही रुक-रुककर बारिश का सिलसिला अभी जारी रहेगा। 8 से 10 सितंबर के बीच दिल्ली, चंडीगढ़ और हरियाणा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि 6, 7 और 9 सितंबर को गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इससे मौसम में ठंडक बनी रहेगी और लोगों को उमस से राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें: दर्दनाक हादसा: शार्क के हमले से दहला सिडनी का समुद्र तट, लॉन्ग रीफ बीच पर एक सर्फर की गई जान
किन राज्यों में होगी भारी बारिश?
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है।
➤ उत्तर-पश्चिम भारत: 6 से 8 सितंबर तक गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में बहुत भारी बारिश का अनुमान है। वहीं, 6 और 7 सितंबर को उत्तराखंड में, और 8 से 9 सितंबर को हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश हो सकती है।
➤ पूर्वी और मध्य भारत: 8 से 10 सितंबर के बीच बिहार में और 10 और 11 सितंबर को छत्तीसगढ़ में कुछ जगहों पर बहुत ज्यादा भारी बारिश की संभावना है। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले 6 दिन लगातार बारिश होगी।
➤ पूर्वोत्तर भारत: 7 से 11 सितंबर तक असम और मेघालय में, जबकि 7 सितंबर को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश हो सकती है।
➤ दक्षिण भारत: 8 से 10 सितंबर के बीच केरल और माहे में भी बारिश होने की उम्मीद है, जबकि तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में तेज हवाएं चल सकती हैं।