Heavy Rain Alert: अगले 24 घंटे तक...इन राज्यों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया 'रेड' और 'ऑरेंज' अलर्ट

punjabkesari.in Thursday, Sep 04, 2025 - 11:51 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में फिलहाल बारिश से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। पिछले तीन दिनों से हो रही रुक-रुककर बारिश का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और भी भारी बारिश की चेतावनी दी है, जिसके लिए 'रेड' और 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किए गए हैं।

कहाँ कितनी बारिश हुई?
बुधवार शाम 5:30 बजे तक दिल्ली के विभिन्न इलाकों में अच्छी-खासी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक:
➤ सफदरजंग में 15.2 मिमी
➤ लोधी रोड पर 18.2 मिमी
➤ पालम में 22 मिमी
➤ रिज में सबसे ज़्यादा 59.6 मिमी
➤ आयनगर में 54.8 मिमी


बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड, तापमान में गिरावट
इस साल दिल्ली में हो रही असामान्य रूप से भारी बारिश ने इस मौसम में बारिश का आंकड़ा 1000 मिलीमीटर के पार पहुंचा दिया है। दिल्ली ने अगस्त में ही 774 मिमी बारिश के अपने वार्षिक औसत को पार कर लिया था। बारिश के कारण दिल्ली के तापमान में भी गिरावट आई है। बुधवार को अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.8 डिग्री कम है। वहीं, न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.8 डिग्री कम था।

अगले कुछ दिन कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। बारिश की वजह से दिल्ली की हवा भी साफ हो गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, बुधवार शाम 4 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 57 था, जो 'संतोषजनक' श्रेणी में आता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News