भारत में लॉन्च हुआ Porsche 911 Turbo 50 Years Edition, कीमत उड़ा देगी होश

punjabkesari.in Thursday, Sep 26, 2024 - 12:50 PM (IST)

ऑटो डेस्क. Porsche 911 Turbo 50 Years Edition भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह एडिशन Porsche 911 Turbo कार की 50वीं सालगिरह पूरे होने के मौके पर लाया गया है। इस स्पेशल एडिशन की कीमत 4.05 करोड़ रुपए एक्स-शोरूम रखी गई है। कंपनी इसकी केवल 1,974 यूनिट ही बनाएगी।


डिजाइन

PunjabKesari
Porsche 911 Turbo 50 Years Edition में 911 RSR टर्बो कॉन्सेप्ट की याद दिलाने वाले ग्राफिक्स शामिल हैं। इसके अलावा, इसमें विशेष टर्बो बैजिंग, खास विनाइल डिकल्स और अद्वितीय टर्बोनाइट एक्सेंट हैं, जो इसके ऐतिहासिक महत्व को दर्शाते हैं। क्लासिक हेरिटेज डिज़ाइन पैकेज में सैटिन व्हाइट ग्राफ़िक्स के साथ फ्रेश एवेंटुरिन ग्रीन मेटैलिक पेंट भी शामिल है। कार के पीछे की तरफ गोल्ड-फिनिश टर्बो 50 और पोर्शे का लोगो लगा हुआ है। 


इंजन

PunjabKesari
इस स्पेशन एडिशन में 3.7-लीटर ट्विन-टर्बो फ्लैट-सिक्स पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 650 bhp की पावर और 800 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह कार महज 2.7 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 330 किमी/घंटा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News