पूनम पांडे ने रद्द की मालदीव में शूटिंग, कहा- देश और प्रधानमंत्री का अपमान बर्दाश्त नहीं
punjabkesari.in Tuesday, Jan 09, 2024 - 06:32 PM (IST)
नेशनल डेस्क: पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी बाद मालदीव मुश्किलों से घिरा हुआ है। कई बॉलीवुड सेलेब्स और क्रिकेटर पीएम मोदी के समर्थन में उतर आए हैं और मालदीव का बायकॉट करना शुरू कर दिया है। इस लिस्ट में अब अभिनेत्री पूनम पांडे का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने अपने प्रोजेक्ट की मालदीव में होने वाली शूटिंग को रोक दिया है। उनका कहना है कि वह अब मालदीव की वजाए लक्षद्वीप में शूटिंग करेगी। पूनम पांडे ने साफ कहा है कि वह देश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकतीं।

पूनम पांडे ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर यह जानकारी साझा की है। उन्होंने एक तस्वीर में उन्होंने व्हाट्सएप्प चैट का स्क्रीनशॉट डाला है, जबकि दूसरे में उन्होंने बिकनी में अपनी तस्वीर अपलोड की है। उन्होंने ‘RIM प्रोडक्शन’ के अब्दुल खान के साथ बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसमें अब्दुल खान लिखते हैं, ''हाय पूनम जी, मुझे नील सर से पता चला कि आप शूट शेड्यूल रद्द करना चाहती हैं।'' इसके बाद पूनम पांडेय ने ऑडियो के जरिए उन्हें अपना जवाब भेजा। फिर अब्दुल खान ने लिखा, ''मैम, मैंने पूरे क्रू के लिए टिकट्स बुक कर लिए हैं। होटल भी बुक कर लिए गए हैं। अंतिम क्षणों में शूट रद्द करना संभव नहीं है।''
⚡⚡ Poonam Pandey cancels her planned shooting in Maldives and would be shooting instead in Lakshadweep.
— Times Algebra (@TimesAlgebraIND) January 8, 2024
She said Nation First & promises to never shoot there again🔥🔥
Poonam said she can't tolerate the insult of her country & her Prime Minister.
She added "Every time that… pic.twitter.com/i6tDa0Rwnn
जल्द लक्षद्वीप में शूट शुरू करूंगी
इसके बाद पूनम पांडेय ने 2 ऑडियो भेजे। फिर अब्दुल खान ने उनसे गुहार लगाई कि उन्हें एक दिन का समय दिया जाए। हालांकि, इसके बाद अभिनेत्री ने ‘गुड नाइट’ लिख कर चैट बंद कर दिया। पूनम पांडेय ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कहा कि उन्हें मालदीव में शूट करने में मजा आता है लेकिन अब वो वहाँ कभी शूट नहीं करेंगी। पूनम पांडेय ने बताया कि उन्होंने मालदीव में शूट रद्द कर दिया है और उनकी टीम भी गई है। पूनम पांडेय ने आशा जताई कि जल्द ही वो लक्षद्वीप में शूट शुरू करेंगी।
I love shooting in Maldives but I will never shoot in Maldives again. When I was scheduled to shoot my next shoot in Maldives, I told my team that I will not Fly if this shoot gets stuck in Maldives. Fortunately, they agreed and now hoping to shoot in lakshadweep. #cancelledshoot… pic.twitter.com/nQE73E818A
— Poonam Pandey (@iPoonampandey) January 7, 2024
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियाँ करने के लिए मालदीव के 3 मंत्री बर्खास्त किए जा चुके हैं। मालदीव के हाई कमिश्नर को भारतीय विदेश मंत्रालय में तलब किया गया है। वहाँ की नई सरकार का चीन की तरफ ज़्यादा झुकाव देखा जा रहा है। वहीं, ईज़माईट्रिप' ने द्वीपीय राष्ट्र के लिए सभी उड़ान बुकिंग पर रोक लगा दी है। एक दिन में भारतीयों ने मालदीव में करीब 14000 होटलों की बुकिंग और 3600 फ्लाइट टिकट रद्द की हैं। यह मालदीव के टूरिज्म के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।
