तेलंगाना: पोंजी घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, जब्त की 278 करोड़ की संपत्ति

punjabkesari.in Tuesday, Sep 17, 2019 - 08:51 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को कहा कि उसने कथित पोंजी घोटाले मामले में मनी लांड्रिंग जांच के तहत तेलंगाना स्थित बहुस्तरीय विपणन कंपनी समूह की 278 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की है। ईडी की जारी विज्ञप्ति के अनुसार मनी लांड्रिंग निरोधक कानून (पीएमएलए) के तहत जारी एक अस्थाई आदेश में ईबिज डॉट कॉम प्रा. लि. के प्रवर्तकों पवन माल्हन और अनिता माल्हन, उनके पारिवारिक सदस्यों और सहयोगियों के बैंक खातों, उनके दिल्ली, नोएडा स्थित आवासीय भूखंडों, अपार्टमेंट, फार्म हाउस और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को कुर्क कर लिया गया है। 

PunjabKesari
एजेंसी के मुताबिक वर्तमान में पवन माल्हन और उनका पुत्र हितिक मामले में तेलंगाना पुलिस की हिरासत में हैं। विज्ञप्ति के अनुसार कुर्क की गई संपत्ति का कुल मूल्य 277.97 करोड़ रुपए है। संपत्ति में 34.60 करोड़ रुपए की लागत से खरीदी गई 29 अचल संपत्तियां शामिल हैं। इसके अलावा आरोपी निदेशकों के नाम पर और कंपनी के नाम पर 124 बैंक खातों में रखी गई 242.25 करोड़ रुपए की राशि शामिल है। ईडी ने कहा कि कंपनी और उसके प्रवर्तकों ने धोखाधड़ीपूर्ण तरीके से 12 लाख अंशधारकों से 1,064 करोड़ रुपए की राशि जुटाई। एजेंसी ने कहा कि कंपनी के निदेशकों ने आम जनता को झूठे वादों का झांसा देकर उनके साथ धोखाधड़ी की। 

PunjabKesari
उन्होंने कंपनी की पिरामिड आकार की योजनाओं में निवेश कर तुरंत ऊंची कमाई होने और आसानी से धन प्राप्त होने का झांसा देकर लोगों के साथ धोखाधड़ी की। लोगों को लुभाने के लिए उन्होंने मुफ्त कंप्यूटर, शिक्षा पैकेज, सूट का कपड़ा आदि की पेशकश भी की। जांच के दौरान पता चला कि भोले भाले निवेशकों से धोखाधड़ी के साथ पैसा जुटाया गया। उन्हें बताया गया कि उनका पैसा योजना में सदस्यता के लिए लिया गया है। इसके लिए उन्होंने देशभर में अपने एजेंट की पूरी श्रंखला के जरिए काम किया। 

PunjabKesari
एजेंसी का आरोप है कि इस प्रकार जुटाए गए धन को कंपनी ने अवैध रूप से उसके निदेशकों, उनके पारिवारिक सदस्यों और अन्य सहयोगियों के व्यक्तिगत बैंक खातों में डाल दिया। यह धन उनके खातों में लाभांश, ऊंचे वेतन और प्रोत्साहन राशि के रूप में डाला गया। केन्द्रीय एजेंसी ने मामले में तेलंगाना पुलिस की एफआईआर के आधार पर पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News