किताबें पढ़ो और हेयर कट में पाओ 30% डिस्काउंट, मरियप्पन के अनूठे अभियान के PM मोदी भी मुरीद

punjabkesari.in Sunday, Oct 25, 2020 - 02:18 PM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित करते हुए तमिलनाडु के पोन मरियप्पन का जिक्र किया। पीएम मोदी ने मन की बात में कहा कि आज मैं आपका परिचय ऐसे व्यक्ति से कराऊंगा जिसमें एक अनोखा जुनून भरा हुआ है। यह जुनून है दूसरों के साथ Reading और Learning की खुशियां बांटने का। पीएम मोदी ने कहा कि यह शख्स है-पोन मरियप्पन जो तमिलनाडु के तुतुकुड़ी में रहते हैं। पीएम मोदी ने बताया कि पोन मरियप्पन एक हेयरड्रेसर हैं। वह गरीबी के चलते 8वीं क्लास के बाद अपनी पढ़ाई आगे जारी नहीं रख सके। पीएम मोदी ने बताया कि मरियप्पन हर युवा में पढ़ने की आदत डलवाना चाहते हैं, इसलिए जब उन्होंने स्कूल छोड़कर सैलून खोला तो अपने शौक को जिंदा रखने के लिए वहां पर किताबें भी रखनी शुरू कर दीं। मरियप्पन के सैलून में 800 से ज्यादा किताबों का कलेक्शन है। किताबें पढ़ने और फीडबैक देने वाले ग्राहकों को वह 30 फीसदी डिस्काउंट भी देते हैं।

 

सैलून मे लगाया ऑडियो सिस्टम
मरियप्पन ने अपने सलून में एक ऑडियो सिस्टम भी सेट किया हुआ है। इसमें उन्होंने फेमस तमिल वक्ता सुगी शिवम, नेल्लई कन्नन, तमिलारुवी मनियन और भारती भास्कर की स्पीच को प्ले करके सुनते थे। इसके बाद उनमें किताबें पढ़ने का शौक जागा तो उन्होंने किताबों की कलेक्शन इकट्ठी करनी शुरू कर दी। वे अपने सैलून में आने वाले लोगों को भी किताबें पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं और डिस्काउंट भी देते हैं। कटिंग के दौरान अपनी बारी का इंतजार करने वाले युवाओं को वह किताबें पढ़ने को कहते हैं। कई युवा मरियप्पन की इस डिमांड से खफा भी हो जाते हैं लेकिन फिर कोई और ऑप्शन न होने के कारण युवा इसे पढ़त हैं। मरियप्पन के पास करीब 850 किताबें थीं लेकिन उसमें से उसने 50 दान में दे दीं। मरियप्पन के पास मौजूद किताबों में ज्यादातक तमिल और अंग्रेजी भाषा में हैं। कई लोग मरियप्पन के इस पहल की काफी कर चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News