राजनीतिक दल नियमों का सख्ती से पालन करें : महाराष्ट्र मुख्य निर्वाचन अधिकारी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2024 - 02:51 PM (IST)

 नेशनल डेस्क :  भारत निर्वाचन आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव की तिथि की घोषणा किये जाने के बीच महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और प्रमुख सचिव एस चोकालिंगम ने कहा कि उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए।

आधिकारिक बयान में कहा गया है कि 18वीं लोकसभा चुनाव कार्यक्रम को लेकर पंजीकृत राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई है। बैठक में संयुक्त सचिव और अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी किरण कुलकर्णी और उप सचिव और संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोहर पारकर उपस्थित थे।

PunjabKesariश्री चोकालिंगम ने राज्य में 18वीं लोकसभा चुनाव के लिए मतदान कार्यक्रम और उसकी तैयारी पर विवरण प्रदान किया गया है। साथ ही उम्मीदवारों के लिए नियम एवं प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, नामांकन प्रक्रिया एवं खर्च के संबंध में विस्तृत मार्गदर्शन किया गया है। उन्होंने यह भी अपील की कि राजनीतिक दल नियमों का सख्ती से पालन करें और नामांकन प्रक्रिया को सही ढंग से अंजाम दें। बैठक में विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Recommended News

Related News