कुलगाम घटना : राजनीतिक दलों ने की निंदा, कहा सिविल हत्याएं बंद हों

punjabkesari.in Monday, Oct 22, 2018 - 11:31 AM (IST)

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिला में नागरिकों की मौत को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने घटना की कड़ी निंदा की है। नैशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि ऐसी दर्दनाक घटनाएं अब आम होती जा रही हैं, सभी तरफ से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पहल होनी चाहिए। पी.डी.पी. की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मुठभेड़ के बाद 6 आम नागरिकों के मारे जाने और कई के घायल होने की खबर दुख पहुंचाने वाली है।


महबूबा ने राज्यपाल एसपी मलिक से अपील की है कि वह सुनिश्चित करें कि सुरक्षा बलों द्वारा किसी भी मुठभेड़ से पहले सभी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रक्रियाओं को फॉलो किया जाए।  महबूबा ने कहा कि इस तरह की घटना आग में घी का काम करती है। कांग्रेस नेता गुलाम नबी मोंगा ने इस घटना के लिए केंद्र की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News