पुलिस वालों ने किया दूसरा विवाह, तो नहीं बढ़ेगी सैलरी

punjabkesari.in Thursday, Feb 23, 2017 - 08:38 AM (IST)

जम्मू: समाज सुधार की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए जम्मू-कश्मीर सरकार ने एक महत्वपूर्ण सर्कुलर जारी किया है, जिसके तहत दूसरा विवाह करने पर पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को अपनी वेतन वृद्धि से हाथ धोना पड़ेगा।

सर्कुलर के अनुसार ऐसा देखने में आया है कि कुछ पुलिस अधिकारी अथवा कर्मचारी सरकारी सेवा नियमों (गवर्नमैंट सर्विस कंडक्ट रूल्स, 1971) में वर्णित पूरी प्रक्रिया का पालन किए बिना ही दूसरा विवाह कर रहे हैं, लेकिन यदि अब ऐसा कोई मामला सामने आया तो संबंधित अधिकारी अथवा कर्मचारी को कम-से-कम एक वर्ष की वेतन वृद्धि से वंचित होना पड़ेगा। राज्य में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा दूसरी शादी किए जाने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को यह चेतावनी दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News