हिंसा प्रभावित करौली जा रहे तेजस्वी सूर्या को पुलिस ने रोका, न्याय यात्रा में हंगामा...लगे जय श्रीराम के नारे

punjabkesari.in Wednesday, Apr 13, 2022 - 02:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान में करौली हिंसा पीड़ितों से मिलने जा रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. सतीश पूनियां और भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या को बुधवार को पुलिस ने हिंडौन रोड पर रोक दिया। प्रदेश भाजपा सूत्रों के अनुसार डा. पूनियां और सूर्या करौली हिंसा के पीड़ितों से मिलने के लिए जयपुर से न्याय यात्रा के रूप में रवाना हुए थे और वे करौली जिला बॉडर्र पर पहुंचने पर पुलिस ने उन्हें हिंडौन रोड पर आगे जाने से रोक दिया।

 

मौके पर भारी पुलिस बल तैनात हैं वहीं काफी संख्या में भाजयुमों के कार्यकर्ता मौजूद हैं और वे आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। कार्यकर्ता राज्य सरकार के खिलाफ तथा भारत माता और जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं। इससे पहले डा. पूनियां और सूर्या ने जयपुर में सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करौली हिंसा के घायलों से मुलाकात की और न्याय रैली के रूप में करौली के लिए प्रस्थान किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News