Drugs: दिल्ली में ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद, पुलिस ने जब्त की 2000 करोड़ की 560 KG कोकीन

punjabkesari.in Wednesday, Oct 02, 2024 - 03:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली पुलिस ने शहर में अब तक का सबसे बड़ा मादक पदार्थ भंडाफोड़ करते हुए 560 किलोग्राम से अधिक कोकीन जब्त की है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 2,000 करोड़ रुपए है। अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी।

दिल्ली पुलिस की विशेष सेल की टीम ने दक्षिण दिल्ली के महरौली से चार लोगों को गिरफ्तार किया और 565 किलोग्राम से अधिक वजन की खेप जब्त की। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की योजना दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कोकीन बेचने की थी।

उन्होंने बताया कि स्पेशल सेल की टीम एक गुप्त सूचना के आधार पर दो महीने से अधिक समय से काम कर रही थी, जिसके बाद त्यौहारी सीजन से ठीक पहले यह भंडाफोड़ हुआ। पुलिस ने बताया कि चारों लोगों से पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News