शपथ ग्रहण के दौरान राष्ट्रपति भवन में दिखे अजीब जानवरों के कयासों पर दिल्ली पुलिस का आया बयान

punjabkesari.in Tuesday, Jun 11, 2024 - 12:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान का वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अजीब सा जानवर समारोह स्थल पर दिखाई दे रहा है। दावा किया जा रहा है कि ये एक जंगली जानवर है। इस वीडियो पर दिल्ली पुलिस का बयान सामने आया है।

पुलिस का कहना है कि समारोह के दौरान देखा गया जानवर घरेलू बिल्ली थी, न कि कोई जंगली जानवर। शपख ग्रहण समारोह के दौरान का एक छोटा वीडियो क्लिप वायरल हुआ था। वायरल वीडियो के सामने आने के बाद लोग कयास लगा रहे थे कि यह तेंदुआ है। लोग ये भी कह रहे थे कि शपथ ग्रहण समारोह में कोई घटना भी घट सकती थी। मगर, अब दिल्ली पुलिस ने सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है।  

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News