बिना वजह सडक़ों पर आने वालों पर फिर  सख्त  दिखी पुलिस, नाकों पर रोक-टोक जारी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 08, 2020 - 01:00 PM (IST)

कठुआ : बिना वजह सडक़ों पर आने वाले लोगों को लेकर एक बार फिर पुलिस सख्त हो गई है। पुलिस ने तमाम दवाओं सहित अन्य दुकानों को बंद करवा दिया। यही नहीं पुलिस ने भी तमाम नाकों पर सख्ती करना शुरू कर दी है। शहर के विभिन्न स्थानों पर पुलिसकर्मी ने तारबंदी के साथ ही आवाजाही करने वालों पर सख्त हो गई है। यही नहीं बिना वजह घरों से निकलने वालों को चेतावनी देकर लौटाया जा रहा है। पुलिस ने शहर में  तमाम दवाओं सहित अन्य जरूरी सामान की दुकानों को भी बंद करवा दिया। हालांकि बाद में दवाईयों की दुकानों के संचालकों ने डी.सी. कठुआ और एस.एस.पी. से भी मुलाकात की लेकिन अधिकारियों ने धारा 144 के उल्लंघन का हवाला दुकानदारों को दिया।

PunjabKesariबताया जा रहा है कि फिलहाल दवाओं की दुकानों को सुबह दस बजे से दो बजे तक खोलने के लिए मौखिक तौर पर कहा जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि शहर में धारा 144 का किसी भी सूरत में उल्लंघन नहीं होने दिया जाएगा। साथ ही दुकानों के बाहर लोग सोशल डिस्टैंसिंग का ख्याल भी नहीं रख रहे हैं। उधर, कॉलेज चौक, मुखर्जी चौक, अंबेडकर चौक, कालीबड़ी में भी पुलिस टीमों ने आवाजाही करने वालों से रोक-टोक करते हुए उन्हें लाकडाउन का पालन करने के निर्देश दिए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News