मदद के लिए मिलाती रही 100 नंबर पर नहीं आई पुलिस

punjabkesari.in Thursday, Apr 06, 2017 - 04:19 PM (IST)

नई दिल्ली: जहांगीरपुर में सुबह कुछ युवको ने एक छात्रा से छेड़छाड़ की। इस दौरान पीड़ित ने कई बार 100 नंबर पर सूचना दी, लेकिन न पुलिस से कोई मदद मिली और न ही महिला सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा बनाया गया एंटी रोमियो दस्ता मौके पर पहुंचा। छात्रा के परिजनों की ओर से शिकायत मिलने के बाद पंचायत की गई, जिसमें पीड़ित छात्रा पर समझौते का दबाव बनाया गया, वहीं पुलिस ऐसे किसी मामले की जानकारी से इनकार कर रही है। जानकारी के अनुसार जहांगीरपुर निवासी छात्रा बाजार जा रही थी। 

रास्ते में कस्बे के ही कुछ युवको ने छात्रा का पीछा करना शुरू कर दिया। छात्रा ने 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस से मदद मांगी। आधे घंटे तक पुलिस से युवती को मदद नहीं मिली। पीड़िता ने जब आरोपियों का विरोध किया तो उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी। घर पहुंचकर छात्रा ने परिजन को सारी बात बताई। परिजनों ने जेवर कोतवाली पहुंचकर पुलिस से शिकायत की जिसके बाद जब वे जहांगीरपुर पहुंचे तो आरोपियों ने समझौते के पंचायत बुला रखी थी। छात्रा के परिजन का आरोप है कि उनके ऊपर समझौते का दबाव बनाया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News