पुलिस सिपाही भर्ती प्रक्रिया तेजी से जारी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 07, 2023 - 06:51 PM (IST)

 चंडीगढ़, 7 मार्च -  (अर्चना सेठी)  मधुबन पुलिस अकादमी में मंगलवार को पुलिस सिपाही भर्ती प्रक्रिया तेजी से जारी रही। सभी चयनित उम्मीदवारों को मेडिकल चैकअप के लिए स्वास्थ्य विभाग में भेजा गया। मेडिकल करवाने उपरांत प्रार्थी ज्वाइनिंग के लिए मधुबन पुलिस अकादमी पहुंचे। ज्वाइनिंग के लिए पहुंचने वाले उम्मीदवारों के चेहरे पर खुशी की झलक स्पष्ट दिख रही थी।

 

जब इस विषय में करनाल जिला के गांव नरूखेडी के चयनित युवा गुरुदेव से बात कि तो गुरुदेव ने बताया कि हरियाणा सरकार ने होली के त्यौहार पर उनके जीवन में रंग भरने का काम किया है, इसके लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का तह दिल से आभार प्रकट करता हूँ। गुरुदेव का कहना है कि परिवार में पहले किसी के पास भी सरकार नौकरी नहीं है और मुझे इसी सरकार से उम्मीद थी कि मेरी योग्यता के आधार पर नौकरी जरूरी मिलेगी और ऐसा ही बिना खर्ची व पर्ची के आधार पर मुझे यह नौकरी मिली है।

 

इसी प्रकार रोहतक जिला के गांव बोहर निवासी अंकित ने बताया कि उसने गणित विषय से एमएससी की है और लगभग 6 वर्ष पूर्व पिता के देहांत के बाद परिवार की जिम्मेवारी का दबाव भी मेरे ऊपर था। ऐसे में  उनकी उम्मीद मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकार से थी जो प्रदेश में हजारों युवाओं को पारदर्शिता के आधार पर नौकरी दे चुकी है। अंकित ने बताया कि वह और उसका परिवार इस नौकरी के मिलने से बहुत खुश है और सरकार के प्रति धन्यवादी है।

           

ज्वाइनिंग देने के लिए पहुंचे अम्बाला जिला के गांव धनाना के संदीप भी गणित विषय से एमएससी है, ने सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि पारदर्शिता के साथ परीक्षा आयोजित करवाई और योग्य उम्मीदवारों का चयन हुआ, मुझे किसी मंत्री व विधायक के पीछे पर्ची लेकर नहीं जाना पडा और ना ही किसी दलाल को खर्ची देनी पडी। जब मेरे पास चयन होने का संदेश पहुंचा तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बारम्बार धन्यवाद करता हूं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Archna Sethi

Related News