विश्वकर्मा मंदिर संघर्ष : आरोपी पंच सहित 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Jul 08, 2020 - 01:08 PM (IST)

साम्बा : गत सप्ताह विजयपुर विश्वकर्मा मंदिर के पास हुए संघर्ष को लेकर विजयपुर पुलिस ने पंच सहित 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इससे पहले पंच की पत्नी रीना की शिकायत पर पुलिस द्वारा कमल सिंह व उसके पिता व बहन कुंदी सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। वहीं अब दूसरे पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने पंच सहित 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पंच शेर सिंह, उसकी माँ रानी देवी, पत्नी रीना, पवन कुमार के अलावा नरेन्द्र चौधरी व मुकेश के खिलाफ आईपीसी की धारा 452, 147, 504, 427, 323 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार कुलविन्द्र कौर पुत्री हरबंस सिंह ने बताया कि पहले 23 जून को पंच शेर सिंह और उसके साथ नामजद किए गए सभी आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया था जिसमें वह घायल हो गई थी और जीएमसी में उपचाराधीन थी।

 

बाद में 25 जून को दोबारा उपरोक्त आरोपियों ने उसे व उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी। कुलविन्द्र ने बताया कि उसी दिन आरोपी ने उसके परिवार पर लोहे की रॉड व पत्थरों से हमला कर दिया जिसमें इसके पाित हरबंस सिंह व दो बच्चों सहित 4 सदस्य घायल होगए। हमले की वीडियो फुटेज होने का भी दावा करते हुए शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपियों द्वारा हमले के सबूत मिटाने के प्रयास किए गए और उनके सीसीसटीवी कैमरे के साथ ही मकान को भी नुक्सान पहुंचाने का प्रयास किया गया। वहीं कमल सिंह ने बताया कि आरोपियों द्वारा सरकारी जमीन कब्जाए जाने की शिकायत करने के चलते उनपर हमला किया गया है। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद इस पक्ष की ओर से भी मामला दर्ज कर लिया गया है और तहकीकात की जा रही जा रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News