नॉर्थ कश्मीर में पीओके की महिला बनी सरपंच

punjabkesari.in Tuesday, Nov 13, 2018 - 03:15 PM (IST)

श्रीनगर:  नॉर्थ कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की एक महिला को निर्विरोध सरपंच चुना गया। महिला को खुमरियाल पंचायत का सरपंच नियुक्त किया गया है। 35 वर्षीया नवनियुक्त सरपंच का नाम आरिफा बेगम है। उसके पति का नाम गुलाम मोहम्मद मीर है। दोनों वर्ष 2010 में नेपाल के रास्ते कश्मीर आए थे और यहीं बस गए।

PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, यह परिवार मुजफ्फराबाद के पलांदरी गांव का रहने वाला है। आरिफा ने खुमरियाल पंचायत से पंच और सरपंच के लिए नामांकन भरा था। उसके खिलाफ किसी ने भी पर्चा नहीं भरा और इस तरह से आरिफा को निर्विरोध चुना गया। गुलाम मोहम्मद ने बताया कि उसने वर्ष 2001 में सीमा पार की थी और 2010 तक वह वहीं रहा। उसने बताया कि वह पीओके काम की तलाश में गया था और उसने वहीं आरिफा से शादी की थी।

एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2001 में मीर आतंकी ट्रेनिंग लेने पाकिस्तान गया था और बाद में उसने कश्मीर आकर सरेंडर कर दिया था। आरिफा को चुनाव लड़ने के लिए पर्याप्त सुरक्षा दी गई थी।
  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News